सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़) धमतरी- स्टार युवा संगठन नगर पंचायत आमदी द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर स्थल सजावट एवं झांकी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।
साथ ही धमतरी के छात्र नेता व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी एवं कांग्रेस आई टी सेल के जिलाध्यक्ष तुषार जैस ने उनके साथ मंच साझा किया।
नगर पंचायत आमदी से नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार, पार्षद प्रेम साहू, शिक्षक रामचंद्र साहू, त्रिभुवन मटियारा एवं ज्ञानिक साहू को मंच में विशिष्ट आथित्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान श्री गणेश एवं छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन एवं माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात आयोजन समिति के सदस्यों एवं राजीव युवा मितान क्लब आमदी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें तिलक लगा कर पुष्पगुच्छ अर्पित किए।
युवा नेता आनंद पवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री गणेश एकमात्र ऐसे देवता है जो हर वर्ष विभिन्न रूपों में हमें दर्शन देने हमारे बीच आते है और उनका प्रत्येक रूप मनमोहक होता है, उनके ये रूप तो मूर्तिकारों द्वारा बनाए जाते है लेकिन उनकी पूजा का कारण उनके ये अलग-अलग रूप ना होकर उनके गुण और उनकी विद्वता है।
चाहे अपनी माता को दिए हुए वचन के लिए भगवान शंकर द्वारा निडरता से सामना करना हो या फिर अपने भाई कार्तिकेय को पृथ्वी की परिक्रमा में हराना या भगवान कुबेर के घमंड तोड़ना। वे हर जगह पर अपनी बल और बुद्धि में तालमेल बनाकर हर परिस्थिति में खुद को ढाल कर सारी बाधाओं को पार कर लेते है।
हमें भी उनकी तरह बिना विचलित हुए खुद को हर परिस्थिति में ढालना और अपने गुण दोषों में तालमेल बनाकर चलने की कला सीखनी चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्टार युवा संगठन और राजीव युवा मितान क्लब आमदी के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृतिक लोक कला मंच रायपुर द्वारा “लोक संध्या” का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के लोकगीतों और भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के युवराज देवांगन,चितेन्द्र साहू, पारसमणि साहू, ऋषभ ठाकुर, जय देवांगन, विकास साहू, गजेंद्र साहू, लक्ष्य साहू, सोहिल साहू, दिगेंद्र तिवारी, नीलकंठ ध्रुव, सुनीता ध्रुव, पूजा साहू, दुर्गा साहू, भारती टंडन, पूजा देवांगन, भूमिका साहू, मनीषा
कुंभकार, भावना, गीतांजलि, पंकज साहू, भूखन साहू समेत स्टार युवा संगठन नगर पंचायत आमदी के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया एवं उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।