छत्तीसगढ़; धमतरी: जश्न ए आजादी के मौके पर सुन्नी यूथ विंग ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा… सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, यौमे आज़ादी मुबारक हो जैसे नारो से गूंजा धमतरी…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- यौमे आजादी की खुशी मे मुस्लिम समाज के युवा संगठन सुन्नी यूथ विंग ने तिरंगा यात्रा निकालकर खुशिया मनाई।

इस दौरान सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा, यौमे आज़ादी मुबारक हो जैसे नारो से गुंज उठा धमतरी। तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई वापस जामा मस्जिद पहुंची।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तफा रज़ा निर्बाण ने कहा कि तिरंगा झंडा देश की आन, बान और शान का प्रतीक है।

इस झंडे को शान से लहराने के लिए देश के वीर सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है, उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी देश का गौरव हमेशा बना रहेगा। आपसी एकता और भाईचारे के साथ देश को मजबूत बनाने हम संकल्पित है। 

युवाओं ने बाइक रैली के पश्चात वतन की सलामती की दुआ मांगी। इस अवसर पर  इरफ़ान वीरानी, सादिक खान, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व सद्र असफाक अली हाश्मी, मेमन जमात अध्यक्ष गोलु रोकड़िया, शरीफ रोकड़िया, जावेद रज़ा, सलीम भाई, तनवीर कुरैशी, अनस रज़ा, हाजी अब्दुल रशीद खत्री, वसीम खिलची, एज़ाज़ रिज़वी, जैनुद्दिन, अख्तर रज़ा, पिंटू भाई, अख्तर खत्री, आसिफ़ कुछावा, इरफ़ान खान, वकार उस्मान, आबिद गोरी, याकुब खिलची, इशहाक खत्री, इस्माइल खिलची, अमजद सर, बाबू कुछावा, इरफ़ान रज़ा, इमरान रज़ा, मुनीर रज़ा, नत्थू भाई, अब्दुल रहमान, जुनैद रज़ा, रिजवान गोरी, अब्दुल भाई, आकिब चिस्ती, वसीम खिलची, हसन खिलची, बाबू तंवर, पीर मुहम्मद व सुफियान समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *