सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कविता योगेश बाबर अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 6 में लगातार जनसंपर्क में जुटी हुईं हैं जहां उन्हें ग्रामीणों का भारी समर्थन मिल रहा है।
जनसंपर्क के दौरान वे ग्राम लोहरसी, डाही, भनपुरी में पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात कीं और अपने पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील कर रहीं हैं।
मालूम हो कि श्रीमती बाबर बीते कार्यकाल में जिला पंचायत में वन सभापति रह चुकी हैं, उन्हें क्षेत्र की जनता बेहतर जानती है, उनके सरल सहज व्यक्तित्व से भी लोग प्रभावित रहते हैं।
यही कारण है कि उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
श्रीमती बाबर के जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस नेता आनन्द पवार, बृजेश जगताब समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।