छत्तीसगढ़; धमतरी: खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना हो रहा साकार: आनंद पवार… जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाज़…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री जो कका जैसे नामों से मशहूर हो चुके उनकी एक और योजना धरातल पर क्रियान्वित होती दिखाई दे रही है।

धमतरी के ग्राम सोरम में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया, इसके प्रथम दिन के उत्साह को देखकर लग रहा है कि सरकार की यह योजना भी प्रदेश की जनता का दिल जीतने में सफ़ल हो रही है, इस आयोजन में गाँव के हर वर्ग के लोग शामिल हुए।

छतीसगढिया ओलंपिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जा रहा है, इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 14 खेलों को दो श्रेणियों एकल और दलीय में शामिल किया गया है जिसमें एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेडी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है वहीं दलीय खेलों में खो-खो, कबड्डी, गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, रस्साकशी, संखली और बांटी(कंचा) को शामिल किया गया है, जिन्हें 3 आयु वर्गों में बांटा गया है 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक।

ग्राम सोरम के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जहाँ उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, विशिष्ट अतिथि के रूप में कविता योगेश बाबर, जनपद सदस्य सोरम अनुपमा साहू, एवं सरपंच श्रीमती नंदिनी ने अपनी उपस्थिति दी।

यूवा कांग्रेस नेता तोगु गुरूपंच एवं उनकी टीम का इस आयोजन को विशेष सहयोग मिल रहा है, क्लब द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अथितियों ने समस्त खिलाड़ियों को तिलक लगाकर बधाई दी। 

आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह सोच जिसे छतीसगढिया ओलंपिक का नाम दिया गया है इससे हमारे राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच तैयार किया जा रहा है, यह योजना खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी जिससे प्रत्येक वर्ग एवं स्तर में छुपी प्रतिभाओ को निखारने और आगे आने का मौका मिलेगा, उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब को आयोजन की बधाई दी एवं समस्त खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखते हुए खेलने और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

इस आयोजन में ग्राम पटेल जगन्नाथ, राजीव गांधी युवा मितान क्लब की त्रिवेनी साहू अध्यक्ष, संदीप सिन्हा उपाध्यक्ष, अमर साहू कोषाध्यक्ष, अशोक सिन्हा सह सचिव, जगदेव निषाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *