क्या अल्लू अर्जुन के साथ हुई थी बदसलूकी? हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान हुई घटना का खुलासा किया…

Allu Arjun News: पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

खबरें आ रही थीं कि हिरासत में अल्लू अर्जुन के साथ पुलिस ने बदसलूकी की थी। हालांकि हैदराबाद पुलिस ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। इ

सके साथ ही पुलिस ने अभिनेता को हिरासत में लिए जाने को भी सही ठहराया। हैदराबाद सिटी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सेंट्रल जोन ने कहाकि एक पत्र सर्कुलेट हो रहा है, जिसके मुताबिक 4-5 दिसंबर को एसीपी चिकडपल्ली से संध्या सिने एंटरप्राइज पर पुष्पा-2 के रिलीज के दिन बंदोबस्त की रिक्वेस्ट की गई थी।

हमें आए दिन बंदोबस्त की बहुत सारी रिक्वेस्ट मिलती हैं। नेता से लेकर सेलेब्रिटीज और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पत्र आते हैं। लेकिन हर जगह बंदोबस्त का इंतजाम संभव नहीं होता।

हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन से गलत व्यवहार की बात को खारिज किया है। पुलिस के मुताबिक जब पुलिस उनके निवास पर पहुंची तो उन्होंने कपड़े बदलने के लिए समय मांगा।

वह अपने बेडरूम में गए और पुलिस जवानों ने बाहर इंतजार किया। जब वो बाहर निकले तब जाकर उन्हें हिरासत में लिया गया।

इस दौरान फोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। अभिनेता के साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया गया।

पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन को अपने परिवार और पत्नी से बात करने और मिलने का समय दिया गया। बाहर आने के बाद वह पुलिस के वाहन में सवार हुए।

बता दें कि संध्या सिने एंटरप्राइज ने दो दिसंबर को हैदराबाद पुलिस से चार और पांच दिसंबर को बंदोबस्त के लिए कहा था। इस दिन पुष्पा-2 रिलीज होने वाली थी।

पुलिस का कहना है कि आयोजक ने किसी पुलिस अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी। उसने केवल पत्र जमा कर दिया था। पुलिस ने कहाकि खास कार्यक्रमों में जब कोई बड़ा सेलेब्रिटी आ रहा होता है और भीड़ की संभावना रहती तो आयोजक पुलिस स्टेशन आता है।

वह एसीसीपी या डीसीपी से मिलकर उसे कार्यक्रम की जानकारी देता है। फिर उसी के मुताबिक बंदोबस्त मुहैया कराया जाता है। इस केस में आयोजक ने किसी भी पुलिस अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी।

पुलिस का यह भी कहना है कि जब तक अभिनेता अल्लू अर्जुन वहां नहीं पहुंचे थे, भीड़ पूरी तरह से नियंत्रण में थी। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता के ऐक्शंस के बाद भीड़ बेकाबू हो गई।

इसके चलते वहां पर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकले और लोगों की तरफ हाथ हिलाने लगे।

इसके चलते लोग थिएटर के मेन गेट की तरफ बढ़ने लगी। इसी वक्त अभिनेता के निजी सुरक्षा गार्डों ने लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया ताकि वाहन के लिए रास्ता बन सके।

पुलिस के मुताबिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा गार्डों को चाहिए था कि वह अभिनेता को अंदर बैठाते, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *