कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही फीकी पड़ गई है, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने इसके खतरे को लेकर अभी भी लोगों को चेताया है।
कोरोना के चलते अभी भी लोगों की मौत हो रही है और इसी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खास तौर पर अलर्ट किया है।
‘डब्ल्यूएचओ‘ के चीफ ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर हर 44 सेकेंड में अभी भी एक शख्स की जान कोविड 19 के चलते हो रही है।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने इसको लेकर कहा, ‘यह वायरस आसानी से खत्म नहीं होगा, रिपोर्ट किए गए मामलों और मौतों में वैश्विक गिरावट जारी है।
यह बहुत उत्साहजनक है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये रुझान बने रहेंगे,’ घेब्रेयियस ने जो आंकड़ा जारी किया वह कम चौंकाने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘फरवरी के बाद से साप्ताहिक रिपोर्ट की मौतों की संख्या में 80 फीसद से अधिक की गिरावट हो सकती है, इसके साथ ही पिछले हफ्ते कोरोना के मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है, हर 44 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।’
वायरस के पूरी तरह खत्म नहीं होने तक दिशा निर्देश रहेंगे जारी
उन्होंने कहा कि जो मौतें हो रही हैं उन्हें काफी हद तक रोका जा सकता है।
महामारी खत्म नहीं हुई है, यह बात जब तक कही जाएगी जब तक कि यह वायरस खत्म नहीं होगा।
डब्ल्यूएचओ अगले सप्ताह छह संक्षिप्त नीति का एक सेट प्रकाशित करेगा, जिसमें उन जरूरी बिंदुओं को रेखांकित किया जाएगा जो सभी सरकारें संक्रमण को कम करने और जीवन बचाने के लिए ले सकती हैं।
महामारी रोकने होंगे ये उपाय
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसके लिए संक्षेप में परीक्षण, नैदानिक प्रबंधन, टीकाकरण, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, जोखिम संचार और सामुदायिक जुड़ाव और इन्फो डेमिक के प्रबंधन के आवश्यक तत्वों को शामिल किया जाएगा।