इस देश के भीड़भाड़ वाले बाजार पर पैरामिलिट्री फोर्स का हमला, धमाकों से कांपा शहर; 54 की मौत…

गृहयुद्ध का शिकार अफ्रीकी देश सूडान के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं।

ओमडुरमान शहर में एक खुले बाजार में देश की सेना के खिलाफ लड़ रहे एक अद्धसैनिक समूह ने हमला बोल दिया।

इस हमले में करीब 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने बयान जारी कर कहा कि स्थानीय सबरीन मार्केट पर रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने हमला किया।

फोर्सेज ने अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं रखा है, लेकिन संस्कृति मंत्री और सूडानी सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह पूरी तरफ से आतंकवाद है।

इस हमले में कई महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले की वजह से बड़ी तादाद में निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।

यह हमले ने इस आतंकवादी संगठन के खूनी रिकॉर्ड को बढ़ा दिया है। यह अंतरर्ष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है।

सूडान के डॉक्टर सिंडिकेट के आरएसएफ ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा आम लोगों पर किया गया यह हमला बेहद कायराना है।

उन्होंने कहा कि एक गोला अल-नाव अस्पताल से कुछ मीटर दूरी पर गिया। इसमें बाजार में ज्यादातर लोगों की मौत गई। इस हमले के बाद शव यहां पर लाए गए। अधिकांश शव महिलाओं और बच्चों के ही थे।

पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश सूडान में संघर्ष लगभग पिछले दो सालों से जारी है। देश की सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के नेताओं के बीच बढ़ते तनाव की वजह से यह सब शुरू हुआ।

इन दोनों ईकाईयों की लड़ाई से पूरे देश में तबाही मची हुई है। इस संघर्ष की वजह से अभी तक कुल28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है।

इससे पहले भी पैरामिलिट्री फोर्स स्थानीय लोगों पर हमला कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही दारफुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल अस्पताल पर हमला किया गया था।

इस हमले में 70 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *