पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को एक सार्वजनिक सभा के दौरान बड़ा दावा किया है।
शरीफ ने कहा कि अगर आने वाले कुछ सालों में विकास के मामले में पाकिस्तान अगर अपने पड़ोसी भारत से आगे नहीं निकला तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है।
इस सभा के दौरान पाक पीएम ने कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
डेरा गाजी खान में एक खचाखच भरी सभा में भाषण देते हुए शरीफ ने पाकिस्तान को मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकालकर एक महान राष्ट्र बनाने की कसम भी खाई।
जनता का उत्साह बढ़ाते हुए शरीफ ने कहा,”अगर हमने भारत को पीछे नहीं छोड़ा तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है। हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे बढ़ेंगे।
स्थानीय न्यूज चैनलों के मुताबिक पाक प्रधानमंत्री ने आत्मविश्वास के साथ घोषणा की कि भविष्य में पाकिस्तान का एक महान मुल्क बनना तय हैं और हमारी सरकार पाकिस्तान को उस महानता की ओर ले जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारे नेतृत्व में पाकिस्तान की आर्थव्यवस्था विदेशी कर्ज पर निर्भर रहने की बजाय अपने पैरों पर खड़ी होगी।
इस दौरान पीएम शरीफ ने हाल ही में देश में कम हो रही मुद्रास्फीति पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और दावा किया कि उनकी सरकार के आने के बाद से मुद्रास्फीति 40 फीसदी से घटकर 2 फीसदी पर आ गई है।