Earthquake: असम में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, गुवाहाटी समेत कई शहरों में महसूस हुए कंपन…

गुरुवार की सुबह असम के मोरीगांव जिले में भूकंप के झटके महसूस किए।

इस दौरान 5.0 तीव्रता से असम की धरती हिली। इसके झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप सुबह 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया। आपको बता दें कि असम का इलाका भारत के सबसे अधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आता है।

यह भूकंपीय जोन V में स्थित है, जिसका मतलब है कि यहां मजबूत झटकों का खतरा अधिक है।

बीते वर्षों में इस क्षेत्र में कई बड़े भूकंप आ चुके हैं। 1950 में असम-तिब्बत भूकंप (8.6 तीव्रता) और 1897 में शिलांग भूकंप (8.1 तीव्रता) इतिहास में सबसे शक्तिशाली भूकंपों में शामिल हैं।

कोलकाता में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

यह घटना 25 फरवरी को बंगाल की खाड़ी में आए 5.1 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिन बाद हुई है। इसके झटके कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए थे। NCS के अनुसार, यह भूकंप सुबह 6:10 बजे बंगाल की खाड़ी में आया था।

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि यह भूकंप ओडिशा के पुरी के पास दर्ज किया गया था।

यह भूकंप 91 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, इस भूकंप के कारण कोलकाता के लोगों में कुछ समय के लिए घबराहट फैल गई थी, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान या जानमाल की हानि की रिपोर्ट नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap