सैयद जावेद हुसैन (संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- बीते दिनों से वॉट्स एप ग्रुप के माध्यम से फर्जी पीएम किसान-एपीके फाईल फॉरवर्ड हो रही है।
इसके मद्देनजर उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि इस फाईल पर क्लिक करने पर पीएम किसान-एपीके फाईल की लिंक वॉट्स एप के सभी ग्रुप में स्वतः ही फॉरवर्ड हो जाती है और मोबाईल एवं व्हाट्सएप हैक हो जाता है।
उप संचालक ने मैदानी अमले और किसानों से अनुरोध किया है कि वे व्हाट्सएप में आए ऐसे किसी भी प्रकार के लिंक को क्लिक न करें, अन्यथा आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।