सैयद जावेद हुसैन (संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- जिले में रेत परिवहन करने वाली हाइवा गाड़ियों पर हो रही कार्यवाही के विरोध में प्रदेश हाइवा संघ ने बुधवार को कलेक्टोरेट के सामने मौन प्रदर्शन किया, प्रदेश हाइवा संघ का कहना है कि सिर्फ हाइवा मालिको पर की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पे रोक लगाते हुए उन पर लगाए जा रहे अर्थदंड को 2 लाख से कम करते हुए पूर्वानुसार किया जाए,
साथ ही स्वीकृत रेत खदानों से सरकारी दर से ही लोडिंग की व्यवस्था हो, सरकारी दर से हर ट्रिप में पीटपास उपलब्ध कराने हेतु खनिज विभाग को जिम्मेदारी दी जाए।
इसके अलावा अवैध परिवहन में पकड़ाने वाले वाहन चालक एवं वाहन मालिक के बयान को आधार मानकर अवैध खदान या भंडारण वालो पर भी कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। उक्त मांगों के लेकर छत्तीसगढ़ हाइवा परिवहन कल्याण संघ के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कई जिलों के सैकड़ों हाइवा संचालकों समेत कलेक्टर नम्रता गांधी को ज्ञापन सौंपने उनके चैंबर के पास पहुंचे, जहां हाइवा संचालकों का कहना है कि कलेक्टर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया साथ ही संतोष जनक कोई जवाब नही दिया गया।
अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन खुद रेत का अवैध खनन करवा रहा है, और हाइवा गाड़ियों को पीठपास उपलब्ध नहीं करवा रहा जिसके कारण उन्हें चालानी कार्यवाहियों का सामना करना पड़ रहा है।
देखें वीडियो में क्या कहा कलेक्टर व हाइवा संघ प्रदेशाध्यक्ष ने….
नम्रता गांधी कलेक्टर, धमतरी।
विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाइवा परिवहन कल्याण संघ।