जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पत्नी पायल से तलाक के लिए अर्जी डाल रखी है।
फैमिली कोर्ट और दिल्ली उच्च न्यायालय से उन्हें तलाक के लिए मंजूरी नहीं मिल सकी है। हाई कोर्ट ने कहा था कि उमर अब्दुल्ला यह साबित करने में नाकाम रहे हैं कि पत्नी पायल अब्दुल्ला उनके खिलाफ क्रूरता करती हैं।
ऐसे में यदि पत्नी खुद तलाक नहीं लेना चाहती है तो फिर रिश्ता खत्म नहीं किया जा सकता। इस फैसले के खिलाफ उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से बताया कि उमर अब्दुल्ला और पायल के बीच बीते 15 सालों से रिश्ते नहीं हैं। यह शादी एक तरह से खत्म ही है। ऐसे में इस पर क्यों न कानूनी मुहर लगा दी जाए।
इस पर अदालत ने पायल अब्दुल्ला को नोटिस जारी किया है और उमर अब्दुल्ला की अर्जी पर जवाब मांगा है। उमर अब्दुल्ला और पायल के बीच रिश्ते बेहद खराब हैं, लेकिन किसी दौर में उन्हें जम्मू-कश्मीर की सबसे चर्चित जोड़ी माना जाता था।
दोनों के प्यार की कहानी भी दिलचस्प है। दरअसल राजनीति में आने से पहले अब्दुल्ला परिवार के वारिस उमर ओबेरॉय होटल ग्रुप के लिए काम करते थे।
पायल भी इसी ग्रुप के लिए काम करती थीं। इसी दौरान दोनों की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। दोनों में पहली नजर का प्यार परवान चढ़ा। एक सितंबर 1994 को उमर और पायल ने शादी कर ली। उमर और पायल के दो बेटे हैं, जमीर और जहीर।
कब से अलग हैं उमर और पायल, लाहौर से आया था परिवार
शादी से पहले पायल अपने नाम के साथ नाथ सरनेम लगाती थीं। वह सिख परिवार से आती थीं। अंतर-धार्मिक विवाह करते हुए दोनों ने मिसाल कायम की थी, लेकिन आज उमर अब्दुल्ला रिश्ता ही खत्म करना चाहते हैं। इसकी गुहार लेकर वह देश की शीर्ष अदालत तक पहुंच गए हैं।
पायल के पिता रामनाथ भारतीय सेना में मेजर जनरल भी रह चुके हैं। मेजर जनरल रामनाथ मूल रूप से लाहौर की रहने वाले थे।
भारत विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। उमर अब्दुल्ला से उनकी शादी 15 सालों बाद बिगड़ गई। 2009 से ही दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने भी की थी लव मैरिज
उमर अब्दुल्ला के साथ भले ही पायल के रिश्ते सहज नहीं थे, लेकिन ससुर फारूक अब्दुल्ला और सास मौली अब्दुल्ला से उनके रिश्ते ठीक ही रहे। बता दें कि उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी लव मैरिज की थी।
उन्होंने ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मौली से 1967 में लव मैरिज की थी। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला फिलहाल अकेले ही रहते हैं।
54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला को हाल ही में लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।