फिल्म अभिनेत्री और अब भाजपा सांसद हेमामालिनी ने शनिवार को अयोध्या के राम मंदिर में ‘नृत्य सेवा’ की।
इस दौरान उन्होंने पीले रंग की खास ड्रेस पहन रखी थी। इस मौके पर उनकी ज्वैलरी और मेकअप भी बेहद खास था। परफॉर्मेंस के हेमा मालिनी ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
उन्होंने कहाकि मैं और हम सब बेहद खुशनसीब हैं कि हमने प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा। पूरा देश बहुत खुश है।
हेमा मालिनी ने कहाकि मैं मंदिर के सभी सदस्यों का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे मंदिर प्रांगण में ‘नृत्य सेवा’ का मौका दिया।
इससे पहले शुक्रवार को हेमा राम मंदिर पहुंचीं। पूजा-पाठ के बाद उन्होंने कहाकि हमें काफी अच्छा दर्शन मिला। हेमा मालिनी ने कहाकि यहां पर सारे इंतजाम काफी अच्छे हैं।
मंदिर के चलते यहां पर लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। गौरतलब है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को हुआ था।
इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि 500 साल के संघर्ष के बाद यह मौका पूरी मानवता के लिए बेहद खास है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से देश और दुनिया के भक्त बड़ी संख्या में राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शुरुआत के कुछ दिन तो आलम यह रहा कि खुद सीएम योगी को निरीक्षण के लिए मैदान में उतरना पड़ा।
इसके अलावा राम मंदिर में चढ़ावा भी खूब चढ़ रहा है। रामलला के दर्शन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां भी पहुंच रही हैं।
बीते दिनों बिग बी अमिताभ बच्चन ने दोबारा अयोध्या पहुंचकर राम के दर्शन किए थे।