तिर चोर सकलैन, सयान, फरहान, विशाल सिंह उर्फ मर्चा, आकाश उर्फ गोल्डी पूर्व में भी
नकबजनी के मामलों में पकड़े गये हैं।
शातिर चोर के 02 गिरोहों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता।
रेसिंग बाईक में सवार होकर शहर में घूम-घूम कर देते थे नकबजनी की घटना को अंजाम ।
आरोपियों के कब्जे से कुल 64 लाख, पचहत्तर हजार की सामग्री बरामद ।
जिले मे लगातार नकबजनी की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अन्यंत ही गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सायबर) अनुराग झा (रा.पु.से.),नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आशीष बंछोर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) व्ही.डी.न्रिपाठी (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) मणिशंकर चंद्रा (रा.पु.से.), के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोसले, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गश शर्मा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक नवीन राजपुत के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को
कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल एवं उसके आस-पास के आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया जिससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फूटेज प्राप्त हुये, फूटेज के आधार पर जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज, ढ़ाबा मे संदिग्धों के फूटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी तरह चोरी के कुछ जगहों पर पल्सर एन.एस. मोटर सायकल में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दिये थे जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि खंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के पल््सर एन.एस. मोटर सायकल में आये हुये है जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिये किसी से वातचीत कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान, मोह. सयान, फरहान खान नाम के लड़को को पकड़ा गया जिनसे प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करते रहे, किंतु सतत तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अलग-अलग समय पर अपने अलग-अलग साथियों जैसे सकलेन खान, मोह.सयान,
फरहान खान एवं तौकीर हमजा उर्फ ताहा साथ मिलकर कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील
नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेगीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं कर: 4 को अंजाम देना स्वीकार किये। सोने चांदी के जेवरातों को तकियापारा निवासी शेख नीसाद अली के माध्यम से
सोने-चांदी के जेवरात को काजल मण्डल निवासी आदित्य नगर दुर्ग को वेचना बताये ।
आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी सोने-चांदी के जेवरात आदि वरामद किया गया। आरोपियों के कन्ने से डॉलर, डीएसएलआर कैमेरा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पत्सर एनएस वरामद कर जात किया गया।
इसी तरह विशेष सूत्रों से पता चला कि शातिर नकवजन विशाल सिंह उर्फ मर्चा निवासी केम्प 0!.
छावनी अपने साथी के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास रह रहा है, लोगो से घड़ी कैमेरा वगैरह वेचने की
बातचीत कर रहा है जिसे घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास टीम द्वारा घेरावंदी कर उक्त आरोपी को उसके
साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सतत् एवं सघन पूछताछ
करने पर अपने साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर मोहन नगर के हरिनगर, सिंधिया नगर व साकेत कालोनी
तथा छावनी क्षेत्र दुर्गापारा मे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, चोरी का सामान जोन 0
खुर्सीपार निवासी महिला रीता चौधरी के पास बेचना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई
मशरूका सोने-चांदी के जेवरात एलईडी टी.वी. मोटर पम्प, डिजिटल वॉच, डिजिटल कैमेरा, लैपटाप एवं अन्य सामान
बरामद कर जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यू, एवं थाना जामुल, पुरानी भिलाई, मोहन नगर व सुपेला के
अधिकारियों / कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।
बरामद मशरूका :-
सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 934 ग्राम कीमती 58,84,200 रूपये
चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 2.76 ग्राम कीमती ,98,268 रूपय
0 नग एलईडी टी.वी.
02 नग लैपटॉप
. 02 नग डिजीटल डीएसएलआर कैमेरा
0 नग मोटर पम्प
. 05 नग डिजीटल स्मार्ट वॉच व अन्य घड़िया
. घटना में प्रयुक्त 0! एनएस पत्सर बाईक व 0 नग जूपिटर स्कूटी वाहन
आरोपीगण :-
. सकलेन खान पिता सादिक खान उम्र 25 वर्ष सा.अय्यैपा नगर सुपेला भिलाई।
- मोह.शयान रिजवी उर्फ अरहान पिता तैय्यब अली उम्र 2। वर्ष सा.गौसपेल चर्च के पीछे फरीद नगर सुपेला।
- फरहान खान पिता शहजाद खान उम्र 25 वर्ष सा.लाल मैदान के पास फरीद नगर, सुपेला
- तौकीर हमजा उर्फ ताहा पिता मोह.जकीर इमाम उम्र 2! वर्ष सा.बड़े मैदान के पास फरीद नगर सुपेला भिलाई।
- विशाल सिंह उर्फ मर्चा पिता बुद्धीराज सिंह उम्र 3। वर्ष सा.मिलन चौक केम्प 0 छावनी भिलाई।
- आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिता रवीकांत यादव उम्र 23 वर्ष सा.हनुमान नगर दुर्ग।
- आलोक साव पिता बलदेव साव उम्र 20 वर्ष सा.पुराना मछली मार्केट केम्प 02 छावनी भिलाई।
खरीददार (आरोपी) :-
. काजल मण्डल पिता संतोष कुमार मण्डल उप्र 5 वर्ष सा.आदित्य नगर दुर्ग ।
- शेख नीसाद अली पिता लतिफ अली उम्र 36 वर्ष सा.गुजराती धर्मशाला के पास तकियापारा दुर्ग ।
- रीता चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 35 जोन 0। देना बैंक के पीछे थाना छावनी।