महाराष्ट्र के ठाणे में शादी समारोह की शहनाई मातम में तब बदल गई जब मंडप बना रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है, जब हल्दी समारोह के दौरान युवक मंडप बनाने के लिए लोहे के एक पाइप की मदद ले रहा था। इस हादसे में मरने वाला युवक 18 वर्षीय बताया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित की पहचान मंदार अशोक चोरगे के रूप में हुई है। वो हल्दी समारोह के लिए ठाणे में गंगा हरि निवास चॉल में मंडप बनाने के लिए लोहे का पाइप खड़ा कर रहा था, तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करंट लगने के बाद चोरगे कुछ देर तड़पता रहा और फिर बेहोश हो गए। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले, 24 नवंबर को दिल्ली के रणहौला इलाके में एक निजी अस्पताल में मरम्मत कार्य करते समय बिजली का झटका लगने से दो प्लंबर और एक इलेक्ट्रीशियन सहित तीन लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना विकास नगर के कमांडर हॉस्पिटल में उस वक्त हुई जब तीनों एक टंकी में पानी की मोटर ठीक करने गए थे।