15 से 20 हजार रुपये के बीच में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए एक तगड़ी डील है।
इस डील में आप Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 20,999 रुपये है।
इस डिस्काउंट के अलावा फोन पर 16,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर सैमसंग गैलेक्सी A14 5G 17,999 – 16,100 यानी 1,899 रुपये में आपका हो सकता है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। अमेजन की डील में आप इस हैंडसेट को 1750 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सिनेमैटिक व्यूइंग के लिए कंपनी इस फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो भी ऑफर कर रही है।
गैलेक्सी A14 5G 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको पावरफुल ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर मिलेगा।
यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरा ऑफर करता है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI Core 5.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।