Chitrakot Waterfall: इसे कहते हैं भारत का मिनी नियाग्रा वाटरफॉल, यह है इससे जुड़ी रोचक बात

Chitrakot Waterfall: इसे कहते हैं भारत का मिनी नियाग्रा वाटरफॉल, यह है इससे जुड़ी रोचक बात

जगदलपुर : भारत का एक ऐसा वाटरफॉल, जिसे मिनी नियाग्रा वाटरफॉल (Niagara falls) के नाम से भी जाना जाता है। बारिश के मौसम में इसकी खूबसूलती बढ़ जाती है। इस वाटरफॉल को देखने के लिए भारी भीड़ रही है।

बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात

हम जिस वाटरफॉल की बात कर रहे हैं वह है विश्व प्रसिद्ध बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakot Waterfall)। बारिश के मौसम ने इसका सौंदर्य बढ़ा दिया है।

अब सैलानी काफी संख्या में इस प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने पहुंच रहे हैं। दूर-दराज से आए पर्यटकों को चित्रकोट का सौंदर्य काफी लुभाता है। यही वजह है कि लोग इसका नजारा लिए बगैर बस्तर की सैर को अधूरा मानते हैं।

चित्रकोट वाटरफॉल की दूरी

यहां पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि वे पहले भी इसका सौंदर्य निहार चुके हैं, बावजूद इसके जब भी बस्तर आने का मौका मिलता है, वे चित्रकोट वाटरफॉल (Chitrakot Waterfall) को एक बार फिर से देखने पहुंच जाते हैं। संभाग मुख्यालय से इसकी दूरी अधिक न होना भी एक वजह है कि लोग दूर-दूर से भी इसे देखने पहुंचते हैं।

चित्रकोट वाटरफॉल की रोचक बात

चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakot Waterfall) के सौंदर्य की एक रोचक बात यह है कि यह घोड़े की नाल के आकार का है। बारिश के दिनों में इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। इसे निहारने के बाद पर्यटक जब नीचे पहुंचते हैं

तो यहां उन्हें नौकायन का आनंद मिलता है। नौका खेने (चलाने) वाले प्रपात के नजदीक तक नाव लेकर जाते हैं, जिससे पानी की छोटी-छोटी महीने बूंदे पर्यटकों को भिगा देती हैं, जिससे मन रोमांच हो उठता है।

चित्रकोट वाटरफॉल का प्राकृतिक सौंदर्य

पर्यटकों का कहना है कि इस प्राकृतिक सौंदर्य से भरे स्थान को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। देख-भाल करने वालों को भी सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए,

ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा इस जगह पर और भी सुविधाएं जुटानी चाहिए, ताकि पर्यटक सुबह से लेकर शाम तक यहां परिवार सहित समय बिता सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap