एटीएम से चुराए लाखो रुपए, एटीएम में पैसा डालने वाला ही निकला लूट का मास्टरमाइंड……

एटीएम से चुराए लाखो रुपए, एटीएम में पैसा डालने वाला ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

बलौदा बाजार। बलौदा बाजार के ग्राम हथबंद मुख्य तिगड्डा चौक में स्थित इंडिया वन एटीएम में तोड़-फोड़ करने की सूचना मिली थी। वहीं, इस मामले में महज 24 घंटो के भीतर आरोपियों को पुलिस ने खोज निकला है।

और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं, इस मामले में महज 24 घंटो के भीतर आरोपियों को पुलिस ने खोज निकला है। और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना हथबंद का पुलिस बल एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम 6 लाख 66 हजार 800 रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।

समृद्धि इंटरप्राइजेज फर्म के माध्यम से इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड का काम किया जाता है। इस एजेंसी के तहत कार्य करने वाला प्रकरण का मुख्य आरोपी युवराज चंद्राकर काफी समय पहले से ही एटीएम का पैसा चुराने की योजना बना रहा था बस मौके की ताक में था।

एक्सिस बैंक रायपुर की शाखा से पैसा निकालकर ग्राम हथबंद स्थित इन इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड किया गया। कैश लोड करने का कार्य और युवराज चंद्राकर एवं फर्म के एक अन्य कर्मचारी ऋषभ द्वारा किया गया।

इस एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी युवराज चंद्राकर के पास था। युवराज द्वारा अपने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार प्रकरण के अन्य आरोपी शुभम यादव को पहले से ही एटीएम को ऑपरेट करके उसमें से पैसा कैसे चोरी करना है, यह सिखलाई दिया जा रहा था।

साथ ही अपने मोबाइल के माध्यम से एटीएम के अंदर, बाहर, सिक्योरिटी प्रोग्राम एवं महत्वपूर्ण लॉक सिस्टम का फोटो शुभम यादव को दिखाया था योजना के अनुसार युवराज चंद्राकर द्वारा एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी शुभम यादव को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap