सी-मार्ट में किसानों की सब्ज़ी और रीपा में बने सभी उत्पादों का करें विक्रय :- कलेक्टर विजय दयाराम के.
जगदलपुर : कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सी-मार्ट के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सी-मार्ट में जिले के किसानों से सब्ज़ी खरीदी कर और रीपा में बने सभी उत्पादों को आउटलेट के माध्यम से बिक्री करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर विजय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा शुक्रवार को जिला स्तरीय सी-मार्ट के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने सी मार्ट में दूध डेयरी के उत्पाद को विक्रय हेतु रखने के साथ ही साथ सी मार्ट परिसर में खाली जगहों पर अधिक से अधिक उत्पाद का डिस्प्ले करने कहा।
साथ ही शासकीय विभागों में आवश्यक उपयोग होने वाले सामानों को सी मार्ट के माध्यम से सप्लाई करने हेतु ज़ोर दिया। सी मार्ट के उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य चौक चौराहों पर होडिंग्स व घरों में पॉमप्लेट के वितरण करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, आरईएस के अधिकारी श्री देवांगन सहित सी मार्ट से सम्बंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।