गरियाबंद – नेशनल हाईवे 130 धुरवागुडी इंदागांव के बीच 10 घंटे से लगा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, यात्री हो रहे परेशान
गरियाबंद :- देवभोग नेशनल हाईवे 130 मुख्य मार्ग जो रायपुर से सीधे उड़ीसा को जोड़ती है इस मार्ग में रात 11 बजे से जाम लगा हुआ है जिसके कारण सैकड़ों वाहन जंगल के भीतर फंसे हुए हैं और यात्रीगण परेशान हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुडगेलटप्पा और इंदागांव के बीच नेशनल हाईवे मार्ग में एक हाईवा जो गिट्टी से भरा हुआ है वहां कल में फसा हुआ है उसके बगल से दूसरे वाहन ट्रक को निकालने की कोशिश किया जा रहा था
ट्रक और हाईवा फंस जाने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है और दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की काफिला लग गई है ऐसे भी यहां मार्ग सकरी मार्ग है अब तक चौड़ीकरण नहीं हो पाई है।
दल बल के साथ पहुंचा पुलिस प्रशासन
नेशनल हाईवे 130 सी में वाहन फंसने के बाद लंबी जाम लग गई है जिसकी जानकारी लगते ही इंदागांव थाना के प्रभारी एस आर नेताम के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है और फंसे हुए वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन तब तक जाम लगा हुआ है,