शराब पीने के विवाद में पति ने पत्नी की हत्या की फिर गुपचुप कर रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तखतपुर : शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए महिला के शव को ले जाया गया। तब मायके पक्ष के लोगों ने देखा कि गले में चोट के निशान है। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया।
ग्राम साल्हेकापा निवासी कांति निषाद पति विरेंद्र निषाद (20) की मौत 25 जून को रात साढ़ दस बजे हुई थी। इसकी सूचना पति विरेंद्र निषाद की रिपोर्ट पर 26 जून को मर्ग कायम किया गया।
की पंचनामा कार्रवाई कर एएसआई एसआर राजपूत ने जांच की। मृतका कांति का पीएम कराया गया। उसके भाई परस , पुरुषोत्तम, भाभी कुसम निषाद की बयान दर्ज की गई। इसमें मृतका कांति अपने पति विरेंद्र को शराब पीने के लिए मना करती थी बात सामने आई। इससे विरेंद्र अपनी पत्नी से नाराज रहता था।
इसी कारण विरेंद्र ने अपनी पत्नी कांति की गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतका की गले की निशान को छुपा दिया था । उसे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गया। मृतका के गले में काला निशान पड़ने के बारे में पूछने पर बताया कि शराब पीने से मना करती थी इसलिए रात में झगडा हुआ और गला दबा दिया।
मृतका कांति की शार्ट पीएम रिपोर्ट में गले दबाने से हुई मौत पाया गया। मामले में धारा 302 के तहत आरोपित को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी एसआर साहू, एसआइ सालिकराम राजपूत, आरक्षक मनमोहन कोसले, मोहन कोराम चंद्रप्रकाश घृतलहरे शामिल रहे।