अगले महीने से ₹500 में गैस सिलेंडर देंगी छत्तीसगढ़ सरकार
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने अपने 2018 के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार अगस्त माह से प्रदेश के लोगों को ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है ।
इस प्रस्ताव को 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट में पेश किया जा सकता है, बताया जा रहा है कि इसके लिए अफसरों को तेल कंपनियों से बातचीत करने के लिए कहा गया है । सरकार इस बार चुनावों से पहले इस योजना को लांच कर सकती हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक
सूत्रों की माने तो सीएम भूपेश बघेल अगस्त में प्रति एलपीजी सिलेंडर ₹500 में देने की योजना ला रहे हैं जो प्रदेश के 2100000 कनेक्शन से जुड़े बड़े वोट बैंक को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव को अनुपूरक में ना कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किया जा सकता है ।