लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स में शामिल हैं तो सतर्क रहना जरूरी है।
वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट जैसे फीचर्स के चलते अब एकसाथ कई डिवाइसेज में चैटिंग की जा सकती है।
ऐसे में एक रिस्क यह भी है कि कोई और आपका अकाउंट चेक या इस्तेमाल ना कर रहा हो। अगर आपको शक है कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हुआ है या फिर कोई और आपके मेसेजेस पढ़ रहा है तो इसका पता कुछ बातों का ध्यान रखते हुए लगाया जा सकता है।
वॉट्सऐप उन चुनिंदा ऐप्स में शामिल हैं, जिनपर होने वाले कन्वर्सेशंस आप किसी भी हाल में पब्लिक नहीं करना चाहते और जो प्राइवेट होते हैं।
ऐसे में अगर कोई आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा ले तो यह बड़ा रिस्क है। स्कैमर्स यूजर्स के पर्सनल डाटा की मदद से उन्हें ब्लैकमेल कर सकते हैं या फिर अन्य स्कैम्स को अंजाम दे सकते हैं।
नीचे बताए गए तरीकों से आप तय कर सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
अपनी वॉट्सऐप ऐक्टिविटी मॉनीटर करें
तय करें कि वॉट्सऐप पर भेजे गए सभी मेसेजेस या लगाए गए स्टेटस आपने लगाए हैं और इनमें कोई अंतर नहीं दिख रहा।
आप गौर करें कि कोई ऐसा मेसेज या चैट तो नहीं दिख रहा, जो आपने कभी किया ही नहीं। ऐसा है तो संभव है कि कोई और आपका अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है।
कॉन्टैक्ट डीटेल्स पर नजर डालना जरूरी
कई बार हैकर्स अकाउंट का ऐक्सेस मिलते ही कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन बदलने की कोशिश करते हैं।
इसके लिए सेटिंग्स में जाने के बाद के बाद आपको प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन चेक करने का विकल्प मिलता है। तय करें कि आपकी जानकारी अपडेट है और बिल्कुल सही है।
वॉट्सऐप की ओर से भेजे गए SMS देखें
अपने स्मार्टफोन की SMS ऐप ओपेन करें और इसमें आए SMS मेसेजेस पर एक नजर जरूर डालें। अगर किसी ने आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की है, तो आपको इनबॉक्स में OTP वाले मेसेजेस दिख सकते हैं। इनके दिखते ही सतर्क हो जाएं।
कॉन्टैक्ट लिस्ट में कोई नया नाम तो नहीं
एक बार अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स चेक करें और देखें कहीं कोई ऐसा नंबर तो नहीं है, जो आपने खुद कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में सेव ही नहीं किया। अगर कोई ऐसा नंबर दिखता है, जो आपने सेव नहीं किया तो उसे फौरन डिलीट कर दें।
लिंक्ड डिवाइसेज की लिस्ट चेक करें
अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक्ड डिवाइसेज की लिस्ट चेक करें और देखें कहीं कोई ऐसा डिवाइस तो लिस्ट में नहीं है, जो आपने कभी इस्तेमाल ही नहीं किया है। अगर यहां कोई भी अनजान डिवाइस दिखता है तो फौरन लॉग-आउट कर दें।