ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों के ऊपर 2024 के आम चुनावों में हार का खतरा मंडरा रहा है।
एक ब्रिटिश अखबार ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।
सुनक के अलावा जिन मंत्रियों के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डोमिनिक राब, स्वास्थ्य सचिव स्टीव बार्कली, विदेश सचिव जेम्स क्लेवर्ली, रक्षा सचिव बेन वॉलेस, बिजनेस सेक्रेट्री ग्रांट शैप्स, कॉमन लीडर पेन्नी मॉर्डन्ट और एन्वॉयर्नमेंट सेक्रेट्री थेरेस कॉफी है।
यह आंकड़ा 2024 के आम चुनाव को लेकर फोकाल्डाटा पोलिंग फॉर बेस्ट ऑफ ब्रिटेन की तरफ से जारी किया गया है।
केवल पांच मंत्रियों के जीतने का अनुमान
साल 2024 में ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव में ऋषि सुनक के मात्र पांच कैबिनेट मंत्रियों के जीतने की संभावना बताई गई है।
जिन कैबिनेट मंत्रियों की जीत के आसार जताए गए हैं, उनके नाम जेरेमी हंट, स्यूएला ब्रेवरमैन, माइकल गोव, नदीम जवावी और केमी बेडेनोस हैं।
इस पोल में यह भी बताया गया है कि राब के अलावा कैबिनेट में शामिल विभिन्न टोरी सांसदों पर लेबर पार्टी के हाथों अपनी सीट गंवाने का खतरा है।
सुनक पर अपनी ही पार्टी का दबाव
गौरतलब है कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभाला है।
सुनक के ऊपर अपनी पार्टी से भी काफी दबाव है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य, हेल्थकेयर स्टाफ के पैसे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से मांग कर रहे हैं।
सुनक ने रविवार को कहा कि सरकार पैसे को लेकर यूनियन लीडर्स से बात करने की इच्छुक है। हालांकि पूर्व में मंत्री इस बारे में बातचीत करने से मना कर रहे थे।