सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):
धमतरी- महंत घासीदास वार्ड में महिला मंडल एवं समस्त वार्डवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में युवा नेता आनंद पवार ने अपनी उपस्थिति दी, जहाँ उन्होंने कथावाचक भागवत भूषण वीरेंद्र वैष्णव के श्रीमुख से कही जाने वाली श्री कृष्ण लीला का रसास्वादन किया।
भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को समर्पित रहा, जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा किये गए राक्षसों के उद्धार की कथा सुनाई गई, उन्होंने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग के अहंकार को समाप्त करने के लिए एक गेंद को माध्यम बनाया और उन्होंने अपनी इस लीला के माध्यम से यह संदेश दिया कि अहंकार का फन कितना ही बड़ा हो भगवान किसी ना किसी माध्यम से उसका नाश कर ही देते है।
आगे उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की अन्य बाल लीलाओं का भी वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण इसलिए पूजनीय है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में आने वाली हर कठिनाई का सामना नीति और युक्ति से किया, उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा और उन्होंने उन चुनौतियों को अवसर में बदल कर लोकहित के लिए कार्य किया।
इस अवसर पर युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मानव का कल्याण होता है और जीवन को सही दिशा मिलती है। हमें जब भी मौका मिले इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कथावाचक श्री वीरेंद्र वैष्णव की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी कम आयु में इतनी सुंदर और रोचक कथा कह पाना तभी सम्भव है जब आप पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा हो, इस कार्यक्रम में विष्णु गिलहरे, तुषार जैस, महिला मंडल की सभी सदस्य एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।