धमतरी- अम्बेडकर वार्ड के आमातालाब के पास आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची, सर्वप्रथम बांके बिहारी भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की, साथ ही कथावाचक महाराज जी को शाल श्रीफल सौजन्य भेंट की।
इसके बाद समस्त श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुजनों श्रोताओं के साथ विधायक ने कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी है, कहा जाता है कि जिसके ऊपर भगवान का हाथ होता है उसी को कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिलता है।
मानव जीवन में मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करने का एकमात्र मार्ग श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना है, अपने मानवीय जीवन में व्यस्ततम समय में से कुछ पल प्रभु की भक्ति में लीन रहना चाहिए, क्षेत्र में नित प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा महापुराण, श्रीरामचरितमानस कथा जैसे अनगिनत धार्मिक आयोजन हो रहे हैं जिससे पूरा धमतरी विधानसभा क्षेत्र अपने नाम कि तरह धर्म की नगरी के रूप में दिखाई दे रही है।
शिवदत्त उपाध्याय ने महाराज से आशीर्वाद लेकर कथा का श्रवण किया और कहा कि भक्ति में वह शक्ति है जिससे भक्तों को भगवान की प्राप्ति होती है।
भक्तों की गुहार सुनकर भगवान भक्तों को दर्शन देने के लिए आते हैं आज इस कलयुग में हमें अपने समस्त आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना करना चाहिए।
इस अवसर पर लता अवनेन्द्र साहू, सीमा चौबे सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सुनने उपस्थित रहे।