चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग 2022: पटियाला ने 145 रन बनाकर जीत की हांसिल…

चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग 2022: पटियाला ने 145 रन बनाकर जीत की हांसिल…

रायपुर : चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच था. फाइनल में पटियाला ने 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर जीत हांसिल की है.

जम्मू ने पहली पारी में 144 रन का टारगेट पटियाला को दिया था. जिसमे पटियाला ने 145 रन बनाकर फाइनल अपने नाम किया है.

बता दें कि रविवार को पटियाला और जम्मू के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व छग क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू) शामिल हुए. फाइनल मैच 11 बजे से शुरू हुआ और 3 बजे पटियाला की जीत के साथ मैच कि समाप्ति हुई. इससे पहले छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट टीम का एक प्रदर्शन मैच हुआ.

रियाज मेमोरियल क्रिकेट मैदान में शनिवार को खेले गए मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देने के लिए अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, पार्षद अजीत कुकरेजा औऱ समाजसेवी नमित जैन शामिल हुए.

मीडिया को जानकारी देते हुए जसपाल सिंह ने बताया कि 14 सालों से यह मैच करवा रहे हैं. तारासिंह फाउंडेशन की तरफ से पिछले 14 सालो से यह मैच करवाया जा रहा है.

पूरे हिंदुस्तान से इसमें 44 टीमों ने मुकाबले में भाग लिया है. जिसमे 12 टीमें निकलकर सामने आई. 16 तारीख से मैच शुरू हुआ था. जिसका आज फाइनल था और फाइनल में पटियाला ने जम्मू को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap