थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 मे दंतेवाड़ा के चार खिलाडियो ने 3 स्वर्ण 1रजत के साथ फिर एक बार रचा इतिहास
OFFICE DESK :- इंटरनेशनल रेफरी कोच और छत्तीसगढ़ अर्बन गेम के अध्यक्ष दीपक प्रसाद और निकहत अली ने बताया की थाईलैंड पटाया में आयोजित थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 जो की 2 दिसम्बर से 5 दिसंबर तक आयोजित था ।
जिसमे छत्तीसगढ़ से 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे देश से विभिन्न खेलो में लगभग 200 खिलाडी शामिल हुए थे ।
भारत ,थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम,नेपाल ,बंगलादेश ,भूटन, और श्रीलंका उपस्थित थे ।
दंतेवाड़ा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 किकबॉक्सिंग में 1 बॉक्सिंग में और 1वुशु में मैडल प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर शहर और राज्य में खुशी की लहर है
दंतेवाड़ा जिले से बॉक्सिंग में संदीप साह – 71 कि. ग्रा ,किकबॉक्सिंग में यशिन एक्का – 42 कि. ग्रा, दुर्गा चंद्राकर – 48 कि. ग्रा, राजेश कुमार – 65 कि. ग्राइस
ईस प्रतियोगिता में हमारे बस्तर संसद दीपक बैज का विशेष योगदान सहयोग रहा और आशीर्वाद प्रपात हुआ है NMDC Kirandul का भी विशेष योगदान रहा है
इस उपलब्धि पर खेल संघों खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवम बधाई दी वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शेक वसीम ,एसपी सिद्धार्थ तिवारी, ओजस्वी मंडावी ,
नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता , डीईओ राजेश कर्मा , एससी आनंद सिंह , नरेंद्र सर, खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव , गौतम गहिर , सुनीता गोस्वामी , संगीता साह , संदीप स्वाराज , सोनू शर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की