Khategaon News: सिविल अस्पताल खातेगांव में दिव्यांगों के UDID कार्ड बनाने के लिए आयोजित हुआ शिविर –

अनिल उपाध्याय, खातेगांव.
Khategaon News : डीएम देवास श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन शुक्रवार को शासकीय सिविल अस्पताल खातेगांव में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। खातेगांव शिविर में कुल 496 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 48 आवेदन मेडिकल बोर्ड द्वारा रिजेक्ट किए गए। चिकित्सकीय जॉचकर पात्र 360 हितग्राहियों को यूडीआइडी कार्ड दिए जा जाएंगे। 44 आवेदन को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफ़र किया गया हे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव श्रीमती अंकिता अलावा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित दिव्यांग शिविर में अस्थि बाधित कुल पंजीयन 294 जनरेट 265 रेफर नहीं, रिजेक्ट 30, दृष्टिबाधित कुल पंजीयन 88 जनरेट53 रेफर 20 रिजेक्ट 15, श्रवण बाधित कुल पंजीयन 69 जनरेट 42 रेफर 24 रिजेक्ट 03 मानसिक पंजीयन 44, शिविर में कुल पंजीयन 496 जनरेट 360 रेफर 44 रिजेक्ट 48 पुराने प्रकरण 50 रहे।

शिविर में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के द्वारा यूडीआइडी कार्ड बनाये जा रहे है। शिविर में विधायक आशीष शर्मा तहसीलदार स्वाति तिवारी, बीएमओ अरविंद परमार ,चिकित्सक लेखराज वनिया, आशुतोष व्यास, डॉ शुभम तिवारी डॉ अजय मरमट अखिलेश खोजा नारायण उपाध्याय,आशुतोष उपाध्याय दिलीप सिंह बारेला समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी देवास प्रदीप दुबे बीपी जनपद पंचायत, डॉ दीपक श्रीवास्तव नेत्र चिकित्सक,फेहमीदा कुरेशी, जगदीश नागर, श्रीमती ज्योति पटेल ,संदीप मेहता ,संजय प्रजापति, रोहित धाकड़ प्रदीप पाल जिला पुनर्वास केंद्र देवास, प्रदीप कुमरे P/0 जिला पुनर्वास केंद्र देवास पंचायत सचिव राजेश दुबे, इंद्रपाल जाणी, वीरेंद्र गुर्जर , नरेंद्र सबरवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap