राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के आंदोलनरत सदस्यों ने मुलाकात की।
राज्यपाल को सदस्यों ने बताया कि उनके परिजन बतौर शिक्षाकर्मी अस्थायी रूप से लगभग 10-12 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे तथा संविलियन के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी, चूंकि उक्त कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली थी, जिससे परिवार आर्थिक चुनौतियां का सामना कर रहे हैं।
प्रदेश में ऐसे कुल 935 प्रकरण होने की जानकारी सदस्यों ने दी और राज्यपाल से सहयोग का आग्रह किया।
महिला सदस्यों ने बताया कि संविलियन के पूर्व ऐसे प्रकरणों का निराकरण कर कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई थी। अतएव उनके प्रकरणों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बातों को गंभीरता के साथ सुना और इस संबंध में जानकारी लेकर सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान श्रीमती माधुरी चंद्रा, गीता साहू, संतोषी राठौर और प्रमोद चौबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।