अनिल उपाध्याय, खातेगांव.
Khategaon News : खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पुरुष नसबंदी पखवाड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की बैठक हुई ,बैठक में बीएमओ डॉ अरविंद परमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को नसबंदी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर
करने की समझाइश दी, बीएमओ डॉ अरविंद परमार ने बताया की पुरुष नसबंदी पकवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसके लिए लक्षित दंपतियों को चिन्हित करके उन्हें सेवाओं का लाभ दिलाना है।
लक्षित दंपतियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी एएनएम एमपीडब्ल्यू सेक्टर सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की है। आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें, उन्होंने कहा पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में अभी भी भ्रांतियां फैली हुई जिससे पुरुष नसबंदी कराने के लिए आगे नहीं आते हैं। जिस प्रकार महिलाएं आगे आकर नसबंदी को प्रोत्साहन देती है।
इसी प्रकार पुरुष को भी आगे आकर नसबंदी को प्रोत्साहन देना चाहिए, महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के मुकाबले पुरुषों को नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राशि अधिक दी जाती है। जो भ्रांतियां समाज में पुरुष नसबंदी को लेकर है कि उनकी सेक्स एक्टिविटी पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है ,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं जिस प्रकार महिलाओं की नसबंदी होने पर उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है, इसी प्रकार पुरुष की नसबंदी होने पर उन्हें भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। नसबंदी बिना चीरा बिना टांके के होने की जानकारी दी जाए इसके साथ भ्रांतियों को दूर करें भ्रांतियां दूर होने पर पुरुष नसबंदी का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।
बीएमओ परमार ने कहा कि नसबंदी शिविर को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें इस बार पुरुष नसबंदी की थीम अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे , अपनी भागीदारी रखी गई है। इस थीम को लेकर सभी को काम करना है। बैठक में सभी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर लक्ष्य पूरा करने की समझाइश दी गई।
Khirkiya News : अवैध उत्खनन जोरों पर लगाई जा रही माइनिंग विभाग को लाखों की चपत