श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों के
द्वारा राजाराम Maize Products, राजनंदगांव में औद्योगिक दौरा (INDUSTRIAL VISIT) किया गया।
औद्योगिक दौरा से विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त होता है।
औद्योगिक दौरा से विद्यार्थियों को अपने पढाई के दौरान व्यावहारिक ज्ञान भी होता है जिससे वे प्रबंधन के
तकनीकी समस्याओं का समाधान भी कर सकते है।
औद्योगिक दौरा को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित एमबीए विभाग के द्वारा एक व्यावहारिक विषय के रूप में पाठ्यक्रम में सम्मलित किया गया है और समय-समय में विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ में स्थित उद्योगों का औद्योगिक दौरा कराया जाता है जिससे उद्यमशीलता के प्रति विचारणीय विषय के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा मिलता।
वर्तमान समय में विद्यार्थियों को उद्योग प्रबंधन के विषय में जानने मिलता है और साथ ही देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का सन्देश “VOCAL FOR LOCAL” चरयताथय होता है I
उपर्युक्त दौरा के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के डायरेक्टर आई पी मिश्रा , अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के उपाध्यक्ष रूद्रांश मिश्रा, संस्था के डायरेक्टर डॉ. पी बी देशमुख , संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दी है और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा किए है।
औद्योगिक दौरा के सफल आयोजन में विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक पंकज जोगे, रुमीत कुमार साहू एवं सुश्री निमिषा आहूजा का योदन सराहनीय रहा।