New Market closed 3 Days: भोपाल. राजधानी भोपाल में न्यू मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करने व्यापारी संघ ने दिल पर पत्थर रख लिया कठिन फैसला। यहाँ के व्यापारी ने एकमत हो तीन दिनों तक मार्किट न लगाने का फैसला लिया है।
न्यू मार्केट व्यापारी संघ ने ये फैसला बार-बार मोबाइल कोर्ट के पहुंचने से हो रहे नुकसान से बचने के लिए लिया है। न्यू मार्केट व्यापारी संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए उन्हें पहले से कर दिया जाता है सर्तक, सतर्क होने से अतिक्रमण करने वाले लोग बंद करके हो जाते हैं।
अन्य व्यापारियों का हो रहा बार-बार नुकसान
व्यापारी संघ दुकानों पर पहुंचकर कर रहे अन्य दुकानेंदारो से बंद (New Market closed 3 Days) करने का आग्रह ताकि सफलता पूर्वक हो सके इस बार बार की झंझट से मुक्ति। इस फैसले का न्यू मार्केट में होने लगा धीरे-धीरे अब असर कई व्यापारी एक मत हो कर रहे दुकान बंद।
प्रदेश के 90000 किसान नहीं बेच पाएंगे समर्थन मूल्य पर धान