छत्तीसगढ़ – सड़क हादसों में बैंक मैनेजर समेत 4 लोगों की मौत,6 लोग गंभीर
रायपुर। राज्य के दो अलग -अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में बैंक मैनेजर समेत 4 लोगों की दुखद मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए हैं ,जिसमें से 6 लोग गंभीर है।सभी का इलाज हॉस्पिटल में जारी है।
पहला हादसा बीती देर रात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुलदुला थाना क्षेत्र में हुआ । मनोरा एस बी आई के ब्रांच मैनेजर अनुरंजन मिंज, जशपुर एसबीआई में पदस्थ सुमित मिंज,
कर्मचारी अनमोल और रविंद्र सभी रविवार को छुट्टी होने के कारण कुनकुरी गए थे। दिनभर छुट्टी मना कर रात10 बजे लौट रहे थे, तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।।सड़क हादसे में बैंक मैनेजर समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। 2 बैंक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एक अन्य सड़क हादसे में सोमवार की सुबह रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर धरसींवा के सड्डू गांव में सुबह करीब 10 बजे केटरिंग का काम करने वाले खरसिया से टाटा एस हाईवे में खड़े अज्ञात वाहन के पीछे जा घुसी।
हादसे में मौके पर ही एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई। 6 लोग घायल हो गए जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टाटा एस में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें गीतांजलि मनहरे (14) निवासी सेरीखेड़ी और अशोक निवासी झारखंड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में देवांशु मनहरे, चालक ललित बजाज, नेहा बजाज,
अमन कुमार, उमेश गुप्ता, ढोलू राम बाजार घायल हुए हैं। घायलों में 4 गंभीर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि दो को धरसीवां से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। धरसीवां पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।