AIIMS Bhopal : नरसिंहपुर. तनखा फाउंडेशन, रोटरी इंटरनेशनल तथा मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में निःशुल्क राहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 19-20 नवंबर को किया गया । राहत शिविर का शुभारंभ 19 नवंबर को तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर में किया गया।
विवेक तनखा राज्य सभा सांसद, उदय प्रताप सिंह, सांसद लोकसभा एवं IB मेंबर एम्स भोपाल तथा एम्स भोपाल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीषा श्रीवास्तव भी उपस्थित थी । विवेक तनखा ने सभी चिकित्सकों का राहत कैम्प में आगमन पर आभार व्यक्त किया तथा एम्स भोपाल के निदेशक डॉक्टर अजय सिंह द्वारा मरीजों के हित में किए जा रहे कार्यों की भी सरहना की ।
दो दिवसीय निःशुल्क राहत स्वास्थ्य शिविर में एम्स भोपाल के विभिन्न विभागों जैसे जनरल मेडिसन, सामुदायिक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, मेडिसन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, मनो रोग, शिशु एवं बाल रोग, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, कैंसर रोग, आहार विज्ञान विभाग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श देकर शिविर में लगभग 800 रोगियों का उपचार किया । साथ ही साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित 10 रोगियों को आगामी उपचार के लिए एम्स भोपाल सीधा रेफर भी किया, जहाँ इनके इलाज का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा ।