Pandhurna News : कमलनाथ के जन्मदिन पर मेगा डांस कॉम्पिटिशन में रामशांति और राधाकृष्णन विध्या मंदिर ग्रुप ने मारी बाजी

गुड्डु कावले, पांढुर्ना.
Latest Chhindwara Pandhurna News In Hindi : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर संस्कृतिक आयोजनों में डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन में शहर के धनुष एवरशाइन लॉन 21 प्रतिस्पधियो में अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया प्रतिभागियो द्वारा सोलो डांस , डुएट डांस,ग्रुप डांस में प्रतियोगीता हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रामशांति विध्या मंदिर ग्रुप डांस को और राधाकृष्णन विद्या मंदिर ग्रुप डांस को मिला, द्वितीय पुरुस्कार योग मंगलम ग्रुप डांस और कोमल दाढे सोलो डांस को मिला तृतीय पुरस्कार परी निधी डुएट डांस और शिवीका बत्रा सोलो डांस को मिला

प्रसिद्ध डांसर कोरियोग्राफर परफॉर्मर रोमियो गोडबोले , शुभम सर्वे डांसर, श्रीमति स्वाति कुंभलकर द्वारा जजमेंट किया गया साथ ही एंकर रागिनी मैडम और सागर चौहान ने एंकरिंग की इस डांस कॉम्पिटीशन में रैंप वॉक का भी प्रदर्शन किया गया जिसमे जतिन मशरू का प्रथम नंबर रहे।

आयोजन में गीत गायन का आयोजन में मुख्य अतिथि विश्वास जी काम्बे, उज्वल सिंह चौहान, संदीप घाटोडे नगर पालिका अध्यक्ष, ताहिर पटेल उपाधयक्ष, ओम पाटेल, योगेश खोडे, देवकांत मंडोगडे,शारदा धुमाल, रंजना बालपांडे, सिराज भाई, उपस्थित थे

आयोजक जयंत घोड़े ने बताया कमलनाथ जी के जन्मदीन का विशेष अवसर था जो केक काटा और शहर के प्रतिभागियों ने आयोजन में चारचांद लगाये इस डांस कॉम्पिटिशन 8 साल से ऊपर उम्र के प्रतिभागियोने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया ।

विशेष सहयोग रास योगा ग्रुप के विवेक भीसे, पलक खुराना , प्रतिक सांबारे युथ कांग्रेस अध्य्क्ष आकाश कोल्हे एनएसयूआइ नगर अध्यक्ष पांढुरना, मो. सिराज भाई , संदीप अहिर, मोहन लेंडे, आशीष घोड़े इनका विशेष सहयोग रहा, इस कार्यकर्म में विशेष सहयोग अमित क्रिएशन डेकोरेशन, जानी डीजे मुलताई, भूमिका फोटोग्राफ, विश्वकर्मा म्यूजिक स्पोर्ट हाऊस, मुस्कान लाइट शकील भाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap