छत्तीसगढ़; धमतरी: सड़क निर्माण को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक निकलीं पदयात्रा में… राज्य सरकार के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, कहा अब आश्वासन नही हमें पक्की चौंडी सड़क चाहिए…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादकछत्तीसगढ़): धमतरी- क्षेत्र की प्रमुख मांग कोलियारी खरेंगा दोनर की जर्जर सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण की मांग को लेकर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के नेतृत्व में भाजपा भोथली मंडल द्वारा ग्रामवासियों के साथ विशाल पदयात्रा की शुरुआत आज ग्राम झुरानवागांव में शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई, दो दिवसीय यह यात्रा प्रथम दिन झुरानवागांव से शुरू हुई जो कि सिवनी, बारना, सेमरा बी, दोनर, ढीमरटिकुर, देवपुर में रात्रि विश्राम पश्चात द्वितीय दिन पुनः देवपुर से प्रारंभ होकर सारंगपुरी, खरेंगा, दर्री, परसुली, अमेठी, कानीडबरी होते हुए कोलियारी में सभा के रूप में समाप्त होगी।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एवं भाजपा कार्यकर्ता भी इस पदयात्रा में जुड़े हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा कि यह मांग जनता की बुनियादी सुविधा की मांग है जिसके लिए जनता को सरकार ने तरसा दिया है, राज्य सरकार से इस सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण की मांग कई बार हमने की है समय समय पर सरकार को पत्र लिखा है विभागीय मंत्री के पास बार बार जाकर मांग की है जिसमें लंबे समय से सिर्फ आश्वासन मिला लेकिन स्वीकृति आज तक नहीं मिली।

इस सरकार को आमजनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है इस क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों ने जर्जर और भारी गड्ढों वाली सड़क की वजह से अपने परिजनों को हादसों में खोया है लेकिन राज्य की भूपेश सरकार का इस विषय में कोई कार्य न करना जनता को परेशान करने जैसा है जनता के हर हितों की लड़ाई लड़ना जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है, क्षेत्र की इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की मांग को लेकर हम भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों के साथ सड़क सत्याग्रह कर रहे हैं और राज्य की भूपेश बघेल सरकार से जनहित से जुड़ी इस सड़क को जल्द से जल्द स्वीकृति देने की मांग करते हैं। 

वहीं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कुंजलाल देवांगन ने कहा जनता काफी लंबे समय से इस सड़क के सुदृढ़ीकरण की आस में है इसके लिए लगातार क्षेत्रवासियों और विधायक द्वारा प्रयास किया जा रहा है परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार कुम्भकर्णीय निद्रा में सोई है विकास के नाम पर वह सिर्फ पोस्टर और फ्लेक्स तक में सीमित रह गई हैं।

ऐसी सरकार को जगाने और अपने हक की मांग को लेकर हम सब सड़क पर निकले हैं। 

वहीं भाजपा भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने कहा इस मार्ग में कई प्राथमिक स्कूल, हाई स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और सोसाइटियां भी है इतनी जर्जर और भारी गड्ढों वाली सड़क होने से आमजन की जान जोखिम में है हम मांग करते हैं कि बहुप्रतीक्षित इस सड़क की मांग को स्वीकृति देकर आमजनमानस को राहत दे भूपेश सरकार।

इस पदयात्रा में विशेष रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, डॉक्टर एन पी गुप्ता, गोविंदा ढिल्लन, संतोषी साहू, गौकरण साहू, लक्ष्मीनारायण बंजारे, मोहित साहू, बाला राम साहू, तुला राम साहू, प्रीतम साहू अजय देशलहरे, नीरज नाहर, दीपक गुप्ता, रूपचंद साहू, मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, जनक साहू, आनंद मेश्राम, फलेंद्र साहू, धनेंद्र साहू, मिनेस साहू, ममता सिन्हा, सीमा चौबे, दमयंती गजेंद्र, पूर्णिमा बनपेला, हेमंतमाला, शिवदत्त उपाध्याय, संतोष चंद्राकर, शंकर नेताम, नीलू रजक, पुर्व महापौर अर्चना चौबे, शेखर सिन्हा, महावीर सिन्हा, रितेश नेताम, वीरेंद्र साहू, अमित साहू, बिसहत राम साहू, भेश कुमार, राधिका साहू, टिकेश्वर देवांगन, कीर्तन मिलपाल, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, चेतन यदु, नामदेव राय, भगत यादव, जागेश्वरी साहू, अनीता यादव, रितिका यादव, ममता सिंहा, सुशीला तिवारी जय हिंदुजा, कैलाश साहू, विनोद रणसिंह, गोपाल साहू, पवन साहू, ईश्वर सोनकर, वीरेंद्र साहू, अमित साहू, दुष्यंत सिंहा, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, पार्षद ईश्वर सोनकर, पार्षद बिसन निषाद, खिलावन चंद्राकर, रुपा नामदेव, रुकमणी सोनकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाला राम साहू, कोमल यादव, रामाधार साहू, अवध साहू, कोमल सार्वा, योगेश साहू, दीपक लालवानी, राधा बाई, जमुना बाई, बुधाराम, प्रभु राम, डेरहूराम, चंद्रिका, तुलेश्वरी साहू, चंद्रकला पटेल, सुशीला नाहर, अनीता अग्रवाल, सुनीता वर्मा, कोमल साहू, चिरोंजी साहू, मनीष आसवानी, अभिषेक शर्मा, ज्ञानिक रामटेके, दयाशंकर सोनी, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap