सैयद जावेद हुसैन (सह संपादकछत्तीसगढ़): धमतरी- नगर निगम अंतर्गत महिमासागर वार्ड (दानीटोला स्कूल से जैविक खाद सयंत्र तक) मे 37 लाख की लागत से बीटी रोड का निर्माण किया जाएगा।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को महापौर विजय देवांगन, एमआईसी सदस्य, वार्ड पार्षद, पार्षद गण एवं वार्ड वासियों के कर कमलों से भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ।
वार्ड वासियों ने बताया कि इस सड़क को बनवाने के लिए वार्ड पार्षद एवं हमारे द्वारा लगातार समय-समय पर मांग की जाती रही जिस पर वार्डवासियों की इस जनहित की मांग को महापौर विजय देवांगन द्वारा जल्द स्वीकृति प्रदान करने आश्वस्त किया था, वार्ड में जन चौपाल में इसकी घोषणा की गई थी जिसका आज भूमि पूजन किया गया।
बीटी रोड के निर्माण होने से आम नागरिकों के आवागमन में सहूलियत होगी। बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त, वार्ड पार्षद दीपक सोनकर एवं पूरी नगर निगम टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए।
महापौर ने उक्त कार्य हेतु ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए समय सीमा में उच्च गुणवत्ता में कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर, वार्ड पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सूरज गहेरवाल, महामंत्री आलोक जाधव, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, पवन यादव, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, उपअभियंता लोमश देवांगन, कोमल साहू, बंसीलाल साहू, चोवा साहू, मतेश्वर साहू, कुरमन, प्रफुल्ल साहू, महेश, लता साहू, मिथला साहू, ईश्वरी, हेमलता सिन्हा, हेमिन सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।