बालोद के जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर हल्दी भेंगारी मार्ग की है, जहां डामर उखड़ने से एक दिन पहले गिट्टी ही दिखाई दे रही थी।
लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। वहां अब डामर बिछाया जा रहा है। पेचवर्क काम जारी है।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है, कि तीन माह के अंदर सड़कों को चलने लायक बनाएं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
इसी का नतीजा है कि 25 साल से जिस सड़क को संवारने कोई ध्यान नहीं दे रहा था। वहां की तस्वीर अब बदल गई है।
हल्दी-भेंगारी ही नहीं बल्कि जिले के सभी ब्लॉक में जहां-जहां सड़क खराब है, वहां डामर बिछाने का काम चल रहा है। विभाग के अनुसार जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
दो ब्लॉक के लोगों को होगी सहूलियत
पेचवर्क का काम पूरा होते ही आसपास के 10 गांव सहित दो ब्लाक के लोगों को काफी राहत मिलेगी। पीडब्लूडी के अनुसार इस मार्ग का नवीनीकरण कराने अभी राशि स्वीकृत नहीं हुआ है।
शासन के पास मरम्मत के लिए जो फंड रहता है उसी से पेचवर्क किया जा रहा है। राशि स्वीकृति के बाद नए सिरे से डामरीकरण किया जाएगा।
हर साल बारिश में डामर उखड़ने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। लगभग 20 हजार लोग इस मार्ग से आना-जाना करते है।
डेढ़ किमी लंबी सड़क को 10 फीट तक चौड़ी कर रहे
मौके पर मौजूद पीडब्लूडी के टाइम कीपर पुष्कर सिंह राज ने बताया कि कलेक्टर के आदेशानुसार सड़क के 10 फीट चौड़ाई हिस्से में पेचवर्क किया जा रहा है, यानी डामर की परत बिछाई जा रही है।
इसके अलावा सड़क पर जहां जहां गड्ढे हैं उसे बड़े बड़े गिट्टी से पहले पाटा जा रहा है, उसके ऊपर डामर बिछाया जा रहा है।
इससे राहगीरों को चलने में आसान होगी। शुक्रवार देर शाम तक कार्य पूरा होने की संभावना है। इस सड़क की लंबाई जहां तक पेचवर्क का कार्य होना है, वह लगभग डेढ़ किलोमीटर है।